इंडिया भारत न्यूज डेस्क: भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास क्रैश हो गया। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। एयरक्राफ्ट एक मकान पर जा गिरा। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वही, पायलट ने पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर अपनी जान बचाई।
भारतीय वायु सेना ने अपने बयान में कहा, ‘विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर में एक घर पर गिर गया, जिससे दुर्भाग्य से तीन लोगों की मौत हो गई। भारतीय वायु सेना जानमाल के नुकसान पर खेद व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। पायलट को सूरतगढ़ बेस से करीब 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बरामद किया गया।’
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/