पिछले दो सप्ताह से लापता था मृतक, पुलिस जांच में जुटी
चमोली(थराली): पिंडर नदी के किनारे एक युवक का नग्न हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मृतक पिछले कुछ समय से लापता चल रहा था। जिसकी शिनाख्त हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को पुलिस को मींग गधेरे के पास पिंडर नदी में नग्न हालत में एक शव पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।
मृतक की शिनाख्त के प्रयास कि सूरज निवासी ल्वाणी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह 27 अप्रैल से लापता चल रहा था। उसके परिजनों ने थाना थराली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वही, मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/