इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माने जाने वाले उत्तराखंड में बार बार भूकंप के झटके महसूस हो रहे है। गुरुवार को एक बार फिर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग घरों से बाहर निकल आये। जिससे लोग दहशत में आ गए।
पिथौरागढ़ अंतर्गत तहसील एवं थाना डीडीहाट, थल, नाचनी, बलुवाकोट, धारचूला एवं बंगापानी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार गुरुवार सुबह 6.15 बजे अचानक पिथौरागढ़ की धरती हिल गई। धरती डोली तो लोगों को भूकंप आने की जानकारी हुई। दरअसल उत्तराखंड की पिथौरागढ़ जिला संवेदनशील जोन 5 में आता है। पिछले दिनों में इस जिले में भू धंसाव की कई भू घटनाएं हो चुकी हैं। कई मकानों में यहां दरारें भी आ चुकी हैं। ऐसे में भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग डर गए।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/