Breaking News

Almora:(Big breaking)- सिकुड़ा के पास गहरी खाई में गिरी कार, PMKK के मैनेजर की मौत

-हादसे में कार के उड़े परखच्चे

अल्मोड़ा: मंगलवार को नगर क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां धारानौला सिकुड़ा से आगे फलसीमा डंपिंग जोन के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीसीआर में डायल 112 में फलसीमा डंपिंग जोन के पास कार खाई में गिरने की सूचना ​मिली। सूचना पर सीओ बिमल प्रसाद, ओशीन जोशी, कोतवाल अरूण कुमार समेत फायर, एसडीआरएफ व एसएसबी ​की टीमें मौके पर घटनास्थल पहुंचे। तत्काल गहरी खाई में उतरकर कार में घायल पड़े एक व्यक्ति को रेसक्यू कर तत्काल बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान ग्राम उडयारी, हवालबाग निवासी सुनील आर्य प्रेम लाल के रूप में हुई। पुलिस ने पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक यहां पंवार मार्केट, धारानौला स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र(PMKK) में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। घटनास्थल पर कार सड़क से करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि मृतक फलसीमा से धारानौला की ओर आ रहा था। हादसा कैसे हुआ, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। जांच के बाद ही हादसे की वजह सामने आ पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया हादसा ओवर स्पीड से होना प्रतीत हो रहा है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

अल्मोड़ा में जल जीवन मिशन के कार्यों में देरी पर डीएम नाराज, अधीक्षण अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय कार्यभार संभालने के बाद एक्शन मोड पर है। डीएम द्वारा …