Breaking News

ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

अल्मोड़ा: हवालबाग विकासखंड के बसगांव में स्वछता अभियान चलाया गया। जिसमें गांव के युवा एवं महिला मंगलदलों के साथ सभी ग्रामवासियों हिस्सा लिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

इस दौरान धार्मिक स्थल गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई। साथ ही आस पास के कूड़ा व प्लास्टिक एकत्रित कर उसे गांव में लगे सार्वजनिक कूड़ादान में डाला गया।

केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत युवक मंगल के सचिव मोहन चन्द्र काण्डपाल ने ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया।

इस दौरान जगदीश भटृ, मोहन चन्द्र, कृष्ण भटृ, रमेश चन्द्र भटृ, दयाकिशन भटृ, नन्दा बल्लभ काण्डपाल, सुरेश चन्द्र काण्डपाल, गणेश जोशी, दयाकिशन काण्डपाल, भुवन चन्द्र भटृ, गीता भटृ, दीपा भटृ, जानकी देवी, किरन काण्डपाल, पूजा काण्डपाल, हीरा देवी, आनन्दी देवी, कमला देवी, हंसी भटृ, बसन्ती देवी, कमला काण्डपाल, पूजा, लता, कमल, गौरव, राहुल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
22:34