इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ। बागेश्वर के सामा से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लाक स्थित होकरा मंदिर जा रहा एक बोलोरो वाहन सड़क से पलट कर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार सभी 10 लोगो की मौत हो गई।
इस हादसे की सूचना यहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने दी। यहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की सूचना पर नाचनी थाने से पुलिस, तेजम से राजस्व और आपदा राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
पिथौरागढ़ हादसा अपडेट: पलक झपकते ही मौत की नींद सो गए 10 लोग… सामने आए मृतकों के नाम
घटनास्थल अति दुर्गम क्षेत्र है। बोलोरो वाहन करीब 500 मीटर से अधिक गहरी खाई से गिरते हुए नदी तक जा पहुंची है। जबकि लोगों के शव खाई के बीच नजर आ रहे हैं।
India Bharat News Latest Online Breaking News