Breaking News

Almora: कैंची मंदिर दर्शन के लिए जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त… पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ाः कैंची धाम स्थित नीब करौरी महाराज मंदिर दर्शन के लिए जा रहेे एक परिवार की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में एक महिला घायल हो गई। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में यहां उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी व गंगनाथ मंदिर के बीच में कार संख्या- यूके 05ई-1215 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। कार में सवार भुवन कापड़ी उनकी पत्नी अनीता कापड़ी व उनका बेटा आयुष कापड़ी की चीख पुकार मच पड़ी। दूसरी कार से आ रहे उनके परिचतों ने दंपति व उनके बेटे को कार से बाहर निकाला। हिादसे में घायल अनीता को जिला अस्पताल पहुंचाया। अनीता के हाथ में चोट होने के साथ ही सिर में तीन टांके लगे है। जबकि उनके पति व बेटा सुरक्षित है।

बताया जा रहा है कि दंपति व उनका बेटा पिथौरागढ़ से कैंची धाम स्थित नीब करौरी महाराज मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने भीमताल को रवाना होना था।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …