Breaking News
masoom ki maut
masoom ki maut

Almora: घर के आंगन में खेल रही मासूम को ऐसे मिली दर्दनाक मौत… परिजनों में मचा कोहराम

अल्मोड़ाः घर के आंगन में खेलने के दौरान एक मासूम पानी की टंकी में जा गिरी। घटना के काफी देर बाद परिजनों को इसकी भनक लगी। आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। कलेजे के टुकड़े की़ असमय व दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही, इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह यहां नगर के लगे पहल गांव निवासी हरीश कनवाल की 3 वर्षीय बेटी आरोही घर के आंगन में खेल रही थी। बच्ची के पिता हरीश अपने बेटे को टयूशन पहुंचाने गए थे। घर के और सदस्य अन्य कार्यों में व्यस्त थे। कुछ देर बाद आरोही को आंगन में न देख परिजनों ने उसे घर के आस पास ढूंढा तो वह कई नजर नहीं आई। जिसके बाद परिजनों ने टंकी में जाकर देखा तो आरोही वहां डूबी हुई मिली।

बताया जा रहा है कि मासूम के डूबने के करीब आधे घंटे बाद परिजनों को इसकी भनक लगी। तब तक मासूम टंकी में तड़पती रही। आनन-फानन में परिजन मासूम को यहां बेस अस्पताल लाए। अस्पताल पहुंचने तक उसकी हल्की सांसे चल रही थी। डॉक्टरों ने बच्ची को आईसीयू में भर्ती कर उसे बचाने के लिए काफी कोशिश की। लेकिन कुछ ही घंटे बाद मासूम ने दम तोड़ दिया।

जिगर के टुकड़े की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों के आंसू थम नहीं रहे है। इस हादसे से ग्रामीण भी स्तब्ध है। इलाके में जिसे भी मासूम की इस तरह मौत की खबर मिली, उसके आंखों में आंसू आ पड़े।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Road accident:: कुमाउं में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।सीमांद …