अल्मोड़ा: यूएस ओपन 2023 बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष एकल के सेमी-फ़ाइनल मुक़ाबले में शटलर लक्ष्य सेन को चीन के ली शी फ़ेंग से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य को कांस्य पदक में ही संतोष करना पड़ा।
लक्ष्य सेन की हार के साथ ही इस प्रतियोगिता में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की चुनौती भी समाप्त हो गई। इससे पहले यूएस ओपन 2023 के महिला एकल क्वार्टर-फ़ाइनल में हार के साथ पीवी सिंधु भी बाहर हो गई थीं।
यह प्रतियोगिता 12 से 16 जुलाई तक आयोवा के काउंसिल ब्लफ्स में आयोजित हुई। बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग के सातवें नंबर पर काबिज़ चीन के शटलर ली शी फ़ेंग के साथ 76 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में लक्ष्य को 21-17, 22-24, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि हाल ही में लक्ष्य ने ली शी फे़ंग को हराकर कनाडा ओपन 2023 का ख़िताब अपने नाम किया था। इस प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय शटलर एक बार फिर अपने उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार थे।
लक्ष्य सेन के कांस्य पदक जीतने पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बी.एस मनकोटी समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की है।
विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी जिला बैडमिंटन संघ के चेयरमैन व उत्तराखंड बैडमिंटन के कोषाध्यक्ष राम अवतार, अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी.के जोशी, ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल, सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, एन एस रजवार, हेम तिवारी, राजू तिवारी, प्रतीक महरा, जग्गू वर्मा आदि ने लक्ष्य सेन व उनकी माता निर्मला धीरेन सेन तथा कोच व पिता डी.के सेन बधाई प्रेषित की है।