Breaking News

उपलब्धि: उत्तराखंड के IPS अफसर ने इस प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून: उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने लोगों के लिए बड़ी मिसाल पेश की है। ADG अमित सिन्हा ने ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत प्रदेश व उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया है।

ADG अमित सिन्हा ने जीएमआर स्पोर्ट्स एरेना, राजम, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप 2023 में 120 किग्रा भार वर्ग में कुल 435 किलोग्राम वजन (180 स्क्वाट, 95 बेंच प्रेस, 160 डेड लिफ्ट) के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 23 राज्यों से कुल 456 भारोत्तोलकों ने प्रतिभाग किया।

IPS अमित सिन्हा 8 से 15 अक्टूबर 2023 तक उलान बातर मंगोलिया में आयोजित होने वाली विश्व चौंपियनशिप के लिए भी चयनित हो गये हैं।

DGP अशोक कुमार ने IPS अमित सिन्हा की इस उपलब्धी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

IPS अमित कुमार सिन्हा वर्तमान में पुलिस महकमे में विजिलेंस का जिम्मा संभाल रहे हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है। उत्तराखंड में बेहद चर्चाओं में रहे कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो टाइगर सफारी मामले में विजिलेंस ने चार्जशीट तैयार की थी। जिसमें उनका भी योगदान था।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …