Breaking News

Big breaking: जयपुर-मुंबई ट्रेन में फायरिंग, ASI व 3 यात्रियों की मौत

Asi से कहासुनी के बाद गुस्से में आग बबूला कांस्टेबल ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर से बड़ी खबर आ रही है। जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है। यह ट्रेन गुजरात से मुम्बई आ रही थी। मरने वालों में एक RPF का ASI सहित 3 यात्री शामिल हैं।

गोली मारने वाला कोई और नही बल्कि RPF का कॉन्स्टेबल है। गोलीबारी की यह घटना वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच हुई। आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। चारों शवों को शताब्दी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

 

कांस्टेबल और एएसआई में हुई थी कहासुनी

घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे के करीब को घटी। ट्रेन के B 5 कोच में यह फायरिंग हुई। फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। RPF कांस्टेबल मानसिक तनाव में बताया जा रहा है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

अल्मोड़ा में जल जीवन मिशन के कार्यों में देरी पर डीएम नाराज, अधीक्षण अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय कार्यभार संभालने के बाद एक्शन मोड पर है। डीएम द्वारा …