अल्मोड़ा: राजकीय महाविद्यालय मासी में अध्यक्षता में एनएसएस के तत्वाधान में एक दिवसीय मतदाता जागरूता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. अनुराधा द्वारा एनएसएस स्वयं सेवकों को स्वीप के विषय पर जागरूक किया गया।
प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ. पूरन राम द्वारा वोटर आईडी बनाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया एवं डॉ. राकेश कुमार द्वारा स्वयं सेवकों को जीवन में मतदान के महत्व को विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन भावना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. गौरव कुमार, डॉ. निशा, मनोज सिंह, गीता तिवारी, सुरेन्द्र समेत अन्य महाविद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।