Breaking News

Road accident: गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत 2 लोग घायल

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामला पौड़ी जिले के थलीसैंण थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जोगिमणी-बीरोंखाल मोटर मार्ग पर सैंण गांव के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजरो पहुंचाया।

एसएचओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने ग्राम मटकुंड निवासी तेजपाल सिंह (51) को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में थलीसैंण मटकुंड के प्रताप सिंह (55) और धुमाकोट के ग्राम सिरौली निवासी अनिरुद्ध (21) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …