अल्मोड़ा: भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के जन्मदिवस पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने करबला स्थित लेप्रोसी मिशन में कुष्ठ रोगियों को फल वितरित किए। इस दौरान सभी ने कुंदन लटवाल को बधाई प्रेषित करते हुए उनकी दीर्घायु व स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुंदन लटवाल ने हमेशा पार्टी की ओर से दिए गए दायित्वों व जिम्मेदारियों का कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन किया। उन्होंने हमेशा संगठन व पार्टी की मजबूती के लिए काम किया है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के दौरान उनके द्वारा प्रदेशभर से कई युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया गया।
इस मौके पर गणेश बगडवाल, वसीम अख्तर, पुष्कर कनवाल, पंकज बिष्ट, विक्की पोखरियाल, प्रशांत, राहुल खोलिया, नितिन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।