Breaking News

Big breaking: उत्तराखंड में डेंगू का कहर, कांग्रेस विधायक डेंगू की चपेट में आए

देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी भी डेंगू संक्रमण की चपेट में आए है। सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी की अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें तेज बुखार व ठंड लगने की शिकायत हुई। आनन फानन में उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड में पिछले 5 सालों में इस साल अब तक सबसे अधिक 12 मौतें हुई हैं। इसमें 11 मौतें अकेले देहरादून में हुई हैं। देहरादून में अब तक डेंगू के सबसे अधिक 589 मरीज मिले हैं। वर्ष 2019 में प्रदेश में डेंगू तेजी से फैला था और कुल 8 मरीजों की मौत हुई थी।

प्रदेश में अभी तक 7 जिलों में डेंगू ने दस्तक दी है। जबकि 6 पर्वतीय जिलों में डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला है।

चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक किसी संक्रमण रोग के 3 साल के बाद प्रकोप बढ़ने की संभावना रहती है। डेंगू का संक्रमण काल नवंबर-दिसंबर रहता है।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …