अल्मोड़ा: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह का निधन हो गया है। बीआरसी धौलादेवी के सभागार में आयोजित शोक सभा में शिक्षकों ने गहरा दुख जताया। इस दौरान पुण्य आत्मा की शांति की प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने कहा कि स्व. रामपाल सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के एक मजबूत स्तंभ के रूप में अलग पहचान रखते थे। शिक्षकों ने कहा कि स्व. रामपाल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
शोक जताने वालों में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष चंद्रशेखर नेगी, ब्लाक मंत्री गिरिजा भूषण जोशी, कोषाध्यक्ष संतोषानंद पांडे, ज्ञान जोशी, नवीन कांडपाल, हेम भट्ट, प्रेम गैड़ा, कैलाश पांडे, दिनेश आर्या, राके महर, शंकर बोरा, नवीन गुरुरानी, रमेश लाल, गोविंद गैड़ा, दीपक कोहली, श्वेता भंडारी, बसंती गुरुरानी, मंजू नैनवाल, भवानी दीप आर्या, गीता पांडे, कल्पना लोहनी, पुष्पा तिवारी समेत कई शिक्षक शामिल रहे।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA