Breaking News
News logo
News logo

‘सरकार जागरण रैली’ को लेकर शिक्षकों ने किसी कमर, बैठक कर तैयारियां को लेकर की चर्चा

अल्मोड़ा: राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमे प्रान्तीय कार्यकारिणी के आहवान पर देहरादून में 8 अक्टूबर को होने जा रही ‘सरकार जागरण रैली’ की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अंतरमंडलीय स्थानान्तरण, पदोन्नति, 5400 ग्रेड पे के शिक्षकों को राजपत्रित घोषित किये जाने सहित शिक्षकों की कई मांगें शासन एवं विभागीय स्तर पर लम्बित हैं।

कहा कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। जिसमें शिक्षकों की कई मांगों को लेकर सहमति भी बनी थी। लेकिन आज तक उनके शासनादेश जारी नहीं हो पाये हैं। जिससे शिक्षकों के प्रति विभाग के उदासीन रवैये का पता चलता है।

वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक अब चुप नहीं बैठेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 8 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित ‘सरकार जागरण रैली’ में जिले की प्रत्येक शाखा से शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसके लिए सभी ब्लॉक कार्यकारणी, जिला कार्यकारिणी के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगी।

वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भारतेन्दु जोशी तथा संचालन जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने किया।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष दिनेश पंत, जिला महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, जिला संगठन मंत्री मदन भण्डारी, जिला मीडिया प्रभारी नितेश काण्डपाल, आय व्यय निरीक्षक, जीवन नेगी, नीरज सचान, प्रियंका शर्मा, मान सिंह रावत, हरेन्द्र शर्मा, कमलेश पाण्डे, राजू महरा, आनन्दबल्लभ पाण्डे, शिवराज बिष्ट, शंकर भैसोड़ा, जीवन लाल साह, हीरा सिंह डोबाल, बीडी पंत, गिरीश बिष्ट, उमेश शर्मा, तारा बिष्ट, गिरीश पाण्डे, गोविन्द रावत, नवीन वर्मा, शिवानी बौठियाल, बिशन सिंह अधिकारी, दिवाकर जोशी, प्रकाश जोशी सहित जिले की समस्त 11 ब्लॉक कार्यकारणी एवं शाखाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …