-घटनास्थल पर यात्रियों की मची चीख पुकार, रेस्क्यू जारी
नैनीताल: नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 30 से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे है। रेस्क्यू टीमें घटनास्थल रवाना हो चुकी है।
आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसमें 30 से अधिक लोगों के सवार होने की संभावना है।
सूचना पर SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार SDRF रेस्क्यू टीमें पोस्ट रुद्रपुर, नैनीताल व खैरना से तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अन्य बचाव इकाइयों व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बस में सवार लोगों में से 25 लोगों को घायलावस्था में रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचा दिया गया है। SDRF रेस्क्यू टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।
एसएसपी, नैनीताल प्रहलाद नारायण मीना ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में स्कूल के टीचर सवार थे। जो हरियाणा हिसार से नैनीताल घूमने आए थे। वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। एसएसपी ने बताया कि अभी तक 25 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। अगले आधे घण्टे में रेस्क्यू पूरा कर लिया जाएगा।