अल्मोड़ा: खत्याड़ी ग्रामीण समूह पेयजल पंपिंग योजना के लिए बिजली की लाईन को उपजाऊ भूमि व सड़क से ले जाने का चौमू के ग्रामीणों ने विरोध किया है। इस मामले में वन पंचायत सरपंच चौमू अशोक सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि खत्याड़ी ग्रामीण समूह पेयजल पंपिंग योजना के लिए 33 केवी हाईटेंशन को बिना ग्रामीणों की अनुमति के उपजाऊ भूमि व सड़क से ले जाया जा रहा है। आने वाले समय में सड़क किनारे या खेतों में ग्रामीणों को अपनी जमीनों पर भवन बनाने में दिक्कतें होंगी।
ग्रामीणों ने कहा कि हाईटेंशन लाईन का कार्य शुरू करने से पहले जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से इसकी कोई अनापत्ति नहीं ली गई। उन्होंने हाईटेंशन को खेतों व सड़क से न ले जाकर वन पंचायत की भूमि से ले जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा कि अगर इस मामले में कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन व आमरण अनशन करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुधीर कुमार, ललित सिंह खोलिया, दीपक सिंह, भगवत आर्या, हसन अंसारी, नीरज सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।