-एसएसपी ने दारोगा को किया था लाइन हाजिर, कार्रवाई के दबाव के बाद किया संस्पेड
देहरादून: परेड ग्राउंड में पत्रकार से बदसलूकी करने वाले सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच बैठाई है और मामले में न्याय संगत कार्रवाई की बात कही है।
दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो देहरादून के परेड ग्राउंड का है। विजयादशमी के मौके पर एक पुलिसकर्मी पत्रकार के साथ बदसलूकी अभद्र व्यवहार करते दिखाई दे रहा है। जिसके बाद वहां खूब हंगामा हुआ।
मामले के सामने आने के बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन संबंधित दारोगा के खिलाफ कार्रवाई के बढ़ते दबाव के बाद पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया।