अल्मोड़ा: फलसीमा स्थित आईटीआई से एक मारपीट का मामला सामने आया है। जहां आपसी कहासुनी में दो छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ। इस मामले में एक छात्र ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौपी है।
कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि आईटीआई फलसीमा के एक छात्र ने दूसरे छात्र के खिलाफ मारपीट करने व गालीगलौच करने की शिकायत की थी। छात्र के सिर में चोट है।
मामले के बाद छात्रों के परिजन भी कोतवाली पहुंचे। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौते हो गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।