Breaking News

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ लुईस ब्रेल दिवस पर कराएगा भाषण प्रतियोगिता

अल्मोड़ा: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की मासिक बैठक शनिवार को संघ के कार्यालय जयपुर हाऊस तिलकपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ जेसी दुर्गापाल तथा संचालन चन्दमणी भट्ट ने किया।

बैठक में आगामी 4 जनवरी को मनाए जाने वाला लुईस ब्रेल दिवस से पहले स्थानीय विद्यालयो में भाषण प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। जिसका मुख्य विषय लुईस ब्रेल का दृष्टि दिव्यांगो के जीवन पर प्रभाव रखा गया।

भाषण प्रतियोगिता 21 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से संग्रहालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यो को पत्र प्रेषित किये जाएगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि चार जनवरी को कार्यक्रम में दृष्टि दिव्यांग लोग अपनी प्रतिभा को मुख्य अतिथियों के सामने प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम में रेशमा परवीन को दिव्यांग दिवस पर सम्मानित करने पर मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी गई।

बैठक में अरूण कुमार, जे सी जोशी, स्वाति तिवारी, एम सी कांडपाल, सुनैना मेहरा, रेशमा परवीन आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
13:26