अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा द्वारा जिला अस्पताल में दो दिवसीय रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के दूसरे दिन अल्मोड़ा मेडिकल कालेज (Almora Medical College) के एमबीबीएस प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं व स्टाफ समेत कुल 8 लोगों ने शिविर में रक्तदान किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं में रक्तदान को लेकर काफी उत्साह नजर आया। रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान से किसी तरह की समस्या नहीं होती। कई लोग रक्तदान करने से डरते है। लेकिन 45 वर्ष से अधिक व 60 से कम उम्र के व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
छात्रों ने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिससे किसी व्यक्ति की जिदंगी को बचाया जा सकता है, जिससे उसे एक नया जीवनदान मिलेगा। रक्तदान शिविर में रेडक्रास सोसायटी के सदस्यो का भी सहयोग रहा।