Breaking News
cm pushkar singh dhami
cm pushkar singh dhami

Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक खत्म… शिक्षक भर्ती समेत इन महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर, एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

 

देहरादून: सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल वर्चुअल रूप से जुड़े। कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। शिक्षकोंं के रिक्त पदों को संविदा से भरने पर भी मुहर लगी है। कैंट एरिया से रिहायशी क्षेत्र को बाहर करने का अहम निर्णय भी लिया गया। आगामी विधानसभा सत्र को आहूत करने के लिए कैबिनेट द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया है।

 

 

इन फैसलों पर लगी मुहर-

उच्च शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की भर्ती चल रही है, शिक्षकों के रिक्त 25 पदों को संविदा से भरा जाएगा
शहरी विकास विकास विभाग के तहत कैंट बोर्ड के एरिया को निकायों में शामिल करने को मंजूरी, भारत सरकार से की जाएगी मांग
विधानसभा सत्र आयोजित करने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को किया अधिकृत
वित्त विभाग के तहत वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को 3 महीने का बढ़ाया गया

नजूल नीति-2021 को ही जारी रखने का निर्णय, नई नीति को स्वीकृति के लिए भेजा गया केंद्र सरकार को, अभी स्वीकृति की प्रतीक्षा
ऊर्जा विभाग की अनवैल रिपार्ट सदन की पटल पर रखने को मंजूरी
आयुष विभाग में अपर निदेशक की निदेशक बन सकेंगे
हल्द्वानी गौलापार क्षेत्र को नियोजित तरीके से विकसित करने को फ्री जोन घोषित, मास्टर प्लान बनने तक लागू रहेगा फ्री जोन

खटीमा में बार एसोसिएशन के चेम्बर की लीज बढ़ाई गई
गन्ना विकास विभाग में 400 करोड़ से अधिक लोन लेने को मंजूरी
संस्कृति और धर्म संस्कृति विभाग के तहत बीकेटीसी नई भर्ती नियमावली को मंजूरी
हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी मिली थी, जिससे uiadb कार्य करेगी

 

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …