Breaking News

विवाह बंधन में बंधे विनीत कांडपाल, लोगों ने नवदंपति को दी शुभकामनाएं

अल्मोड़ा: दुगालखोला निवासी मदनमोहन कांडपाल के सुपुत्र विनीत कांडपाल वैवाहिक बंधन में बंध गए है। यहां धारानौला स्थित सरस्वती पैलेस में बीते 1 फरवरी को हिंदू रिति रिवाजों के साथ उनका विवाह बिन्ता नागेर, द्वाराहाट निवासी पूरन चंद्र तिवाड़ी की सुपुत्री दीपिका के साथ हुआ।

बीते गुरुवार को उनके निवास स्थान दुगालखोला से बारात प्रस्थान कर सरस्वती पैलेस पहुंची। जहां पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए। विनीत कांडपाल वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में कार्यरत है।

इस मौके पर उनके कुटंबीजनों, पारिवारिक मित्रों व रिश्तेदारों समेत राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पत्रकारों ने विवाह समारोह में शिरकत कर नव युगल को बधाई देते हुए दोनों के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।

 

 

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में सड़क व खाई के बीच लटका डंपर, हादसा टला

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी एनएच में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चौसली कालिका मंदिर …