अल्मोड़ा: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज , अल्मोड़ा में शुक्रवार को अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘आइबीएम स्किल्स बिल्ड प्रोजेक्ट शेयर आउट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “जिसमें में जिले के 6 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एन एस बिष्ट ने किया। आईबीएम के उत्तराखंड प्रोजेक्ट हेड शाहनवाज सिद्दीकी ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में 49 बाल वैज्ञानिकों ने एआई, साइबर सुरक्षा, दैनिक जीवन में एआई की भूमिका आदि विषयों पर मांडल प्रस्तुत किए गए। जिसमें राउमावि चौराक्लेट ने प्रथम, राइका डीनापानी ने द्वितीय तथा राइंका अल्मोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर के कम्प्यूटर विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा. पारुल सक्सेना तथा असिस्टेंट प्रोफेसर रविन्द्रनाथ पाठक निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम का संचालन गीतम भट्ट ने किया।
इस मौके पर जिला समन्वयक दिव्या पंत, कुसुम जोशी, एसएस कपकोटी, गिरीश सिंह बिष्ट, सुरेश, प्रमोद पंत, जगदीश पाठक, देवेंद्र टम्टा, गणेश जोशी, कमलेश भाकुनी, समेत कई लोग मौजूद रहे।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di