Breaking News

V.I.C रानीधारा की एनएसएस इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर शुरू, स्वयंसेवकों को बताया एनएसएस शिविर का महत्व

 

अल्मोड़ा: विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में शुरू हो गया है। एनएसएस प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज बाड़ेछीना के व्यवस्थापक वसंत तिलारा व विद्यालय के आचार्य खीलानन्द भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।

 

 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए आचार्य रघुबर जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, उसके महत्व के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि मानव जीवन की रुपरेखा प्रायः छात्र जीवन की नीव पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि सीखना जीवन पर्यन्त चलने वाली सतत प्रक्रिया है। लेकिन बुनियादी व्यक्तित्व विकास छात्र जीवन के दौर में शुरु हो जाता है। इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना एक दूरदर्शी योजना है। जिसके माध्यम से छात्र अपने विद्यालयी शिक्षा के दौरान ही समाज व देश सेवा के मार्ग में आगे बढ़ जाते है।

शिविर के पहले दिन छात्रों ने परिसर के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया। इस शिविर में कुल 50 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य गोविन्द सिंह बिष्ट, शंकर सिंह सामन्त, मनोज कुमार पंत, लक्ष्मण रावल, कैलाश जोशी, नीरज पशनी आशुतोष कर्नाटक, प्रकाश सिंह टाकुली, प्रमोद सिंह देवली, सुरेन्द्र सिंह कार्की, जलज पंत एवं इन्द्र सिंह कार्की आदि आचार्यो ने शिविर में पहुंचकर शिविरार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया।

 

 

Check Also

एसएसजे विवि में अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, जानिए परिसर निदेशक व अन्य पर लगाएं आरोपों पर रजिस्ट्रार ने क्या कहा?

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ इन दिनों खूब …

preload imagepreload image
15:26