Breaking News

Uttarakhand: ट्रक व कार की भिड़ंत, भाजपा नेता की मौत

हादसे में मृतक की पत्नी और दो बच्चे घायल, अस्पताल भर्ती

 

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में सड़क हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष की मौत हो गई है। इस हादसे में उनकी पत्नी और दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। हरिद्वार के हादराबाद थाना क्षेत्र में बेगमपुर के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक बहादराबाद से धनोरी की ओर जा रहे ट्रक एवं धनोरी की ओर से आ रही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में कार सवार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय कुमार 45 वर्ष की मौत हुई है। जबकी पत्नी सुमन देवी और बेटा अभिजीत सिंह 12 वर्ष जिला अस्पताल में भर्ती हैं। सुमन देवी की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही हैं। वहीं पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया।

 

Check Also

एसएसजे विवि में अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, जानिए परिसर निदेशक व अन्य पर लगाएं आरोपों पर रजिस्ट्रार ने क्या कहा?

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ इन दिनों खूब …

preload imagepreload image
00:59