Breaking News
crime
crime

कुमाऊं से बड़ी खबर, होली खेलने गए युवक की हत्या कर शव फेंका, मुकदमा दर्ज

-युवक के सिर, गर्दन समेत कई हिस्सों में चोट के निशान

चम्पावत: जिले के पाटी क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के सिर, गर्दन सहित शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान हैं। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पाटी विकास खंड के मंगललेख गांव निवासी पान सिंह बिष्ट (25) पुत्र कैलाश सिंह बिष्ट का शव मंगललेख से डेढ़ किलोमीटर दूर सल्यानी तोक पर मिला। पाटी के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि पान सिंह के सिर और गर्दन में चोट के निशान मिले हैं।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मीडिया को बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पाटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि पान सिंह की गांव में दुकान थी। वह बीते मंगलवार की रात 11 बजे तक मंगललेख में ही होली कार्यक्रम में दिखाई दिया था।

 

 

Check Also

उत्तराखंड से बड़ी खबर:: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या कहा

  देहरादून: विवादास्पद बयानों में घिरे उत्तराखंड के वित्त व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने …