Breaking News

world health day:: मां अम्बे नर्सिंग इंस्टीट्यूट में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, एक सप्ताह चलेगा शिविर

 

अल्मोड़ा: यहां मकेड़ी स्थित माँ अम्बे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल सांइसेस के छात्र-छात्राओं के द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कई लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही लेप्रोसी मिशन में कुष्ठ रोगियों को कम्बल व राशन वितरण किया गया और आर्थिक मदद की गई।

 

 

इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा कुष्ठ रोगियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोगों से बचाव एवं रोकथाम के बारे में नुक्कड़ नाटक, भाषण के माध्यम से जागरूक किया गया।

चेयरमैन संदीप सिंह द्वारा रोगियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर माँ अम्बे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल सांइसेस में एक सप्ताह का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इस कैम्प का लाभ उठाने के अपील की है।

कार्यक्रम में संस्था के बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर, जीएनएम प्रथम वर्ष एवं बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्रा ने भाग लिया।

इस मौके पर वाईस चेयरमैन प्रीति पाल, दीक्षा पाठक, नेहा कनवाल, कविता रावल, दीक्षा वर्मा और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …