Breaking News

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की हुई मासिक बैठक, जल कर वृद्धि समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

 

अल्मोड़ा: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक धारानौला स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। इस दौरान नगर की विभिन्न समस्याओं व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

रिटायर्ड सूबेदार आनंद बोरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जल कर में वृद्धि की जा रही है। जिससे जनता का आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। सरकार से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की गई।

आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए नगर में अतिक्रमण व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने, धारानौला से करबला होते हुए विकास भवन तक सिटी बस संचालित किए जाने व नगर क्षेत्र में कटखने बंदरों व आवारा कुत्तों से निजात दिलाने आदि मांगें की गई।

इस मौके पर संरक्षक पी जी गोस्वामी, विनोद गिरी, त्रिलोक सिंह, महेंद्र सिंह, केशव दत्त, सुरेंद्र लाल टम्टा, प्रकाश बोरा, रघुवीर सिंह सांगा, दान सिंह, हरीश सिंह, शेर सिंह, दिवान बिष्ट, हरीश चंद्र आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

 

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
15:10