Breaking News
Big news
Big news logo

Big breaking:: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में क्वारब-चौसली के पास आया मलबा

अल्मोड़ा: बुधवार दोपहर अचानक हुई बारिश से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में चौसली, क्वारब व लोधिया के पास मलबा आ गया। जिससे कुछ देर तक यातायात पूरी तरह अवरुद्ध रहा। इस दौरान हाईवे में कई वाहन जाम में फंसे रहे।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक,  जेसीबी मशीन से तीनों जगहों से मलबा हटाने के बाद अवरुद्ध यातायात को सुचारू कर दिया गया है।

 

 

चौसली में घटनास्थल पर एक मकान के क्षतिग्रस्त होने व एक मकान में मलबा आने की सूचना है। हालांकि, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।

Check Also

high court

अल्मोड़ा डीएम व सचिव शहरी विकास को अवमानना नोटिस, विधायक मनोज तिवारी की याचिका ओर सुनवाई…

नैनीताल: हाईकोर्ट ने अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी की अवमानना याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। …