Breaking News
Oplus_131072

बड़ा हादसा: अल्मोड़ा में आंधी तूफान से तीन जगहों पर गिरे पेड़, एक शख्स की मौत, 12 घायल

अल्मोड़ा: जिले में शनिवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली। जिसके बाद तेज आंधी तूफान में जमकर कहर बरपाया है। जिले में तीन अलग—अलग जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामाने आई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रानीखेत में उर्स मेले के दौरान आंधी, तूफान से पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में आकर कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। पेड़ गिरने की सूचना प्रभारी निरीक्षक अशोक धनकड़ के नेतृत्व में कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पेड़ गिरने से काफी लोग दबे हुए थे। जिनको पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर निकाला गया और प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेजा गया। रेस्क्यू के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा भी मदद की गयी। इस हादसे में संजू देवल उम्र 50 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश की मौत हो गई। जबकि 8 अन्य घायल हो गए।

घायलो का विवरण-

1- कृष्णा उम्र 15 वर्ष पुत्र कमल निवासी बमस्यू रानीखेत
2-सरताज पुत्र इकराज निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर
3-हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी बमस्यू रानीखेत
4-मेघा उम्र 21 वर्ष पुत्री बिपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत
5-राजपाल उम्र 52 वर्ष पुत्र टीकाराम निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर
6-कमरू खान पुत्र अब्दुल राशीद निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर
7-नबी अहमद उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश
8-नासिर उम्र 26 वर्ष पुत्र मोहम्मद अनीफ निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर

आधी तूफान से रानीखेत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झलोरी के पास एक वाहन में पेड़ गिरने से 3 लोग घायल हुए। घायलों में रिया उर्फ रदिमा उम्र 13 वर्ष पुत्री शंकर दत्त, हंसी देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी हरिदास निवासी सनाडा भिकियासैंण अल्मोड़ा व किरन पत्नी खीमानंद निवासी सनाडा भिकियासैंण अल्मोड़ा आदि शामिल है।

इसके अलावा गनियाद्योली में आधी, तूफान से पेड़ गिरने से पीतांबर पुत्र देवी दत्त निवासी गनियोद्योली रानीखेत अल्मोड़ा घायल हो गए।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …