Breaking News

अल्मोड़ा के नवनियुक्त CDO दिवेश साहनी ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। जिले के नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी दिवेश साहनी ने मंगलवार को विकास भवन पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। 2020 बैच के आईएएस अधिकारी दिवेश साहनी के विकास भवन पहुंचने पर डीडीओ एसके पंत एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीडीओ साहनी ने विकास भवन के सभी कार्मिकों एवं अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं एवं पटलों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय में फाइलें न्यूनतम लंबित रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आपसी समन्वयक बनाकर विकास कार्यों को और अधिक गति देने की बात कही।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …