Breaking News

मैथ्स विजार्ड में हर्षित और स्पेलिंग जीनियस में दीपिका ने पाया पहला स्थान  

अल्मोड़ा। भैंसियाछाना ब्लॉक की मैथ्स विजार्ड और स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता धौलछीना के बीआरसी में आयोजित की गई। ब्लॉक समन्वयक हरीश ढैला ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद विभिन्न संकुलों से चयनित प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में राप्रावि दशौ के हर्षित, राप्रावि खाटवे के अंशु कुमार, राप्रावि ल्वेटा के अंकित मेहता ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में राप्रावि नगरखान की दीपिका जोशी ने पहला, राप्रावि ल्वेटा के कार्तिक मेहता ने दूसरा व राप्रावि बखरियाटाना के आदित्य कोहली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मैथ्स विजार्ड में राकेश महरा, अर्जुन डोबाल, ललित लोहनी, भूपेश बनकोटी व स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में सुनीता बोरा और सुनीता जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी विजयी प्रतिभागियों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

बीईओ हरीश रौतेला ने जिले के लिये चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की है। कार्यक्रम का संचालन राकेश मेहरा ने किया ।

Check Also

दीपावली के बाद रोडवेज व केएमओयू स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, रोडवेज ने लगाई चार अतिरिक्त बसें  

अल्मोड़ा। दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज का पर्व मनाने के बाद प्रवासियों का महानगरों …