अल्मोड़ा। जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल के पर्यावरण आंकलन एवं जलवायु परिवर्तन केन्द्र द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ग्राम ज्योली और दिलकोट क्षेत्र में स्वच्छता और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत ज्योली ग्रामसभा तथा ज्योली इंटर कॉलेज के आस पास के क्षेत्रों में साफ सफाई की गयी और निष्प्रोज्य कूड़े कांच, प्लास्टिक इत्यादि का एकत्रीकरण किया गया।
वैज्ञानिक डॉ सुमित रॉय ने सबको स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी और स्थानीय लोगों को प्रकृति एवं पर्यावरण को साफ़ सुथरा रखने, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण के महत्व तथा स्वच्छता इत्यादि ज्वलंत मुद्दों से भी अवगत कराया गया।
केंद्र प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. जेसी कुनियाल के दिशा निर्देशन में 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के माध्यम से संस्थान और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता एवं पर्यावरण सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर बांज, कनेर, हाइड्रोजिनिया प्रजाति के करीब 100 पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी महेश चंद्र सती, प्रधान देव सिंह भोजक, डॉ दलबीर सिंह, डॉ प्रियंका मैती, सुप्रिया पाण्डे, मानव शर्मा, अनिल सलाल, महेंद्र सिंह, गिरीश सिंह और रमेश सिंह समेत करीब 50 ग्रामीणों और शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।