अल्मोड़ा। अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चौखुटिया में आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान कैंप संपन्न हो गया है। जिसमें तीन विकास खण्डों से 54 गाइड एवं 58 स्काउटों ने प्रतिभाग किया।
28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित इस कैंप में स्काउट गाइड को सेवाभाव, सामाजिक सौहार्द, सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा नियम, प्रतिज्ञा, शिविर के नियम कम्पास की जानकारी, नक्शा पढ़ना व बनाना, तम्बू निर्माण, द्वितीय, तृतीय सोपान के प्रोफेंसी बैजैज, लाग बुक, बाइकिंग एम्बुलेंस बैज, आपदा प्रबंधन प्राथमिक चिकित्सा की तैयारियां का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर संयोजिका व प्रधानाचार्य निर्मला डोभाल ने स्काउट गाइड के अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि चन्दन सिंह रावत ने सभी स्काउट गाइड से आह्वान किया कि उन्होंने कैंप में जो कुछ सीखा उसे विद्यालय एवं समाज हित में उपयोग में लाए। मुख्य प्रशिक्षक डीओसी स्काउट ने सभी स्काउट गाइड को स्वनिर्माण से राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
मुख्य प्रशिक्षक मंडल में दिगम्बर फुलोरिया, ब्लाक सचिव धर्मवीर सिंह रावत, उप सचिव गायत्री बिष्ट, हरीश चन्द्र, प्रेम प्रकाश मठपाल, गिरीश तिवारी, डीके सनवाल, भानू वर्मा, संजय गैरोला, नन्द किशोर पालीवाल, आशा खाती, सलमा कातून, पूजा, सरोज रानी आदि मौजूद रहे।