अल्मोड़ा: लंबित मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से गुस्साएं हिल्स कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े ठेकेदारों ने प्रांतीय खंड लोनिवि कार्यालय में निविदाओं का बहिष्कार किया। इस दौरान कार्यालय परिसर में जोरदार नारेबाजी की गई। ठेकेदारों ने कहा कि मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही होने तक निविदाओं का बहिष्कार जारी रहेगा।
गुरुवार को प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में जिले की अलग अलग सड़कों के लिए आफलाईन निविदा आमंत्रित की गई थी। जहां ठेकेदारों ने एकजुट होकर टेंडरों का सामूहिक बहिष्कार किया।
हिल्स कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव सुरेंद्र सिंह बेलवाल ने कहा कि ठेकेदार संघों का पूरे प्रदेशभर में निविदाओं का बहिष्कार चल रहा है। ठेकेदार लंबे समय से रॉयल्टी की दरों को कम किया जाए, पांच करोड़ तक के काम सिंगल विंडो सिस्टम से स्थानीय ठेकेदारों को दिए जाए, रजिस्ट्रेशन नियमों का शिथिलीकरण, एसओआर दरों को प्रतिवर्ष महंगाई की दर के अनुरूप बढ़ाने, राज्य सरकार द्वारा सभी निर्माणाचार्यों का बीमा कराने तथा आकस्मिक मृत्यु पर उचित मुआवजा दिए जाने समेत अन्य मांगों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। लेकिन मांगों को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो ठेकेदार सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
यहां एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अकरम खान, मीडिया प्रभारी पूरन पालीवाल, संदीप श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, हितेश भट्ट, ललित मेहता, रोहित सिंह, गौरव कांडपाल, कमल पांडे समेत कई ठेकेदार मौजूद रहे।