Breaking News

वीपीकेएएस में हिंदी पखवाड़ा संपन्न, कार्मिकों को किया गया पुरस्कृत

अल्मोड़ा। वीपीकेएएस में आयोजित हिंदी पखवाड़े के समापन अवसर पर पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के अव्वल कार्मिकों को पुरुस्कृत किया गया।

पुरुस्कृत कार्मिकों में चारु चंद्र जोशी, मनोज भट्ट, आनंद सिंह, सुन्दर राम, नंदन सिंह रजवार, डॉ. प्रियंका खाती, रेनू सनवाल, मनोज कुमार, वरुण सुप्याल, डॉ. राहुल देव, इं. दिनेश चंद्र मिश्रा, नारायण राम, केशव नौटियाल, देवेंद्र कार्की, अजीत बिष्ट, शीतल कुमार शर्मा, भगवान बल्लभ एवं हरीश चंद्र पांडे शामिल रहे।

यहां फसल सुधार प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार हेडाऊ, फसल सुरक्षा प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डा. कृष्ण कान्त मिश्रा, फसल उत्पादन के प्रभागाध्यक्ष डा. बीएम पाण्डे, सामाजिक विज्ञान की अनुभागाध्यक्ष डॉ. कुशाग्रा जोशी, रवींद्र सिंह नेगी, राधिका आर्या, समस्त वैज्ञानिक, अधिकारी, तकनीकी, प्रशासनिक व सहायक वर्ग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा में एक और युवक लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार, आरोपित पहले भी जा चुका जेल

अल्मोड़ा। नशा तस्करों पर पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस एक के बाद एक तस्करों …

preload imagepreload image
13:42