अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जागेश्वर मंदिर पहुंचकर मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा की। तथा मंदिर एवं आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों से मास्टर प्लान के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान डीएम ने जागेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर जनपद वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जागेश्वर मास्टर प्लान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए यहां होने वाले सभी कार्यों को त्रुटिहीन एवं गुणवत्तापरक तरीके से पूरा किया जाए। डीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जागेश्वर आने के बाद से यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए श्रद्धालुओं को फूलों की आवश्यकता पड़ती है, इसलिए क्षेत्र में मनरेगा के माध्यम से फूलों की खेती पर जोर दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि जागेश्वर क्षेत्र का धार्मिक पर्यटन के साथ ही आर्थिक विकास किया जाएगा।
डीएम ने स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों की भी समस्या सुनी। स्थानीय निवासियों ने डीएम को अवगत कराया कि पुरातात्विक विभाग से समन्वय न बन पाने के कारण उन्हें घरों की मरम्मत करने की अनुमति नहीं मिल पा रही है। इस पर डीएम ने पुरातात्विक विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार परमिशन देने के निर्देश दिए। वही, डीएम ने स्थानीय लोगों से कहा कि वे स्थानीय एवं पहाड़ी शैली में घरों की मरम्मत कराएं तथा होम स्टे के रूप में अपने घरों का विकास करें।
यहां सीडीओ दिवेश शाशनी, डीएफओ सिविल सोयम प्रदीप कुमार, एसडीएम भनोली एनएस नगन्याल, तहसीलदार बरखा जलाल, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, एई हेमंत पाठक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।