Breaking News
Oplus_0

Almora Breaking:: कार की किस्त नहीं चुका पाया तो करने लगा तस्करी, लाखों रुपये कीमत की गांजा के साथ टैक्सी चालक अरेस्ट

अल्मोड़ा। नशीले व मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान के बीच पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। 40 किलो से अधिक गांजा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बरामद गांजा की कीमत 10 लाख 35 हजार रुपये आंकी जा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह खुद की टैक्सी कार चलाता है, जिसे उसने बैंक की किस्तों में लिया था। लेकिन वह किस्ते नहीं चुका पा रहा था। अधिक पैसे कमाने के चलते उसने गांजा तस्करी शुरू कर दी।

थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी भिकियासैण संजय जोशी द्वारा पुलिस टीम के साथ भिकियासैण पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान रामनगर नंबर की कार संख्या यूके 19 टीए 1251 को रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक को कार को भगा ले गया।

पुलिस ने करीब 4 किमी तक कार का पीछा कर ग्राम इनौली को जाने वाली सड़क के पास चालक राजीव रावत 38 पुत्र हरि सिंह, निवासी ग्राम रिगोंडा, रामनगर को दबोच लिया। चेकिंग करने पर कार की डिग्गी से चार कट्टों में 41 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित को गिरफ्तार कर भतरौंजखान थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी गांजा को इकूखेत-सराईखेत से ला रहा था, जिसे रामनगर व काशीपुर क्षेत्र में बेचने का प्लान था। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …