अल्मोडा। मारपीट मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है। आरोप है कि तीन लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया। वही, पीड़ित ने मामले में आरोपितों के राजनैतिक पृष्टभूमि से होने के चलते पुलिस पर जानबूझकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
मामला बीते सितंबर माह का है। त्यूनरा मोहल्ला नंदादेवी निवासी हितेश तिवारी पुत्र स्व. गौरीदत्त तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 15 सितंबर की रात 8:30 बजे धारानौला निवासी रवि चौहान व उसके अन्य दो साथी त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर के पास खुले में पेशाब कर रहे थे। उनसे ऐसा करने के लिए मना किया तो तीनों धमकी देकर चले गए थे। कुछ देर बाद रवि चौहान व उसके साथी घात लगा कर मिलन चौक के पास छिपे थे। पीड़ित का आरोप है कि तीनों ने धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित को गंभीर चोट आई।
पीड़ित ने पुलिस पर मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने तहरीर में यह भी कहा कि हमला होने के बाद वह अचेत हो गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। परिजनों द्वारा पुलिस को मौखिक सूचना दी गई। लेकिन आरोपितों के राजनैतिक पृष्टभूमि से होने के चलते पुलिस ने जानबूझकर मामले में कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने आरोपितों से खुद को जान का खतरा बताया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि पीड़ित युवक ने आरोपित रवि चौहान पुत्र भोपाल चौहान के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी थी। जांच में दो अन्य व्यक्तियों नवीन कांडपाल, निवासी आफिसर्स कॉलोनी तथा कमल नैनवाल, निवासी गोलनाकरड़िया का नाम प्रकाश में आया। तीनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।