अल्मोड़ा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सोमेश्वर में विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हरीश सिंह रौतेला ने किया।
संस्कृत प्रतियोगिता में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में छह प्रकार की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें नाटक, समूह गान आशु भाषण, श्लोक उच्चारण, वाद विवाद एवं समूह नृत्य रहे। नाटक वरिष्ठ वर्ग में राइंका नाई प्रथम, राइंका दरमिया द्वितीय, राबाइंका सोमेश्वर तृतीय स्थान पर रहा। समूह नृत्य कनिष्ठ वर्ग में राइंका भकुना प्रथम, राइंका दरमियां द्वितीय एवं राबाइंका सोमेश्वर तृतीय स्थान पर रहा। संस्कृत नाटक कनिष्ठ वर्ग में राइंका में मनसारीनालाचौड़ा प्रथम, राबाइंका सोमेश्वर द्वितीय एवं राइंका दरमियां तृतीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर सभी विजेता स्कूलों के प्रतिभागियों को नकद धनराशि एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर उप शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र जोशी, प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह बजेठा, संजय जोशी, पीटीए अध्यक्ष रितु, सामाजिक कार्यकर्ता शिवेंद्र बोरा, ब्लॉक संस्कृत संयोजक प्रकाश चंद लोहनी आदि मौजूद रहे।