Breaking News
Job
Job, p.c-india Tv news

सरकारी नौकरी की है तलाश तो पढ़ें यह खबर 

अल्मोड़ा । सरकारी नौकरियां खोज रहे युवाओं के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, आई टी बी पी से अच्छी खबर सामने आई है। आई टी बी पी ने आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया है कि ASSISTANT SUB INSPECTOR, LABORATORY TECHNICIAN, ASSISTANT SUB-INSPECTOR, RADIOGRAPHER, ASSISTANT SUB-INSPECTOR, O T TECHNICIAN, ASSISTANT SUB-INSPECTOR PHYSIOTHERAPIST, HEAD CONSTABLE CENTRAL STERILIZATION ROOM ASSISTANT, CONSTBLE PEON, CONSTABLE TELEPHONE OPERATOR CUM RECEPTIONIST, CONSTABLE DRESSER और CONSTABLE LINEN KEEPER के पदों पर भर्ती होनी है। जानकारी के अनुसार पदों के अनुरूप आवश्यक शैक्षिक योग्यता जैसे Physics, Chemistry और Biology, कला वाणिज्य आदि विषयों से न्यूनतम इंटरमीडिएट उत्तीर्ण तथा संबंधित ट्रेड से डिप्लोमा उत्तीर्ण 18 से 25 वर्ष तक की आयु रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए दिनांक 26 नवंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आनलाइन फार्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बताया गया है कि अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, चिकित्सकीय परीक्षण, लिखित परीक्षा और प्रमाणपत्र सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा। यह भी बताया गया है कि विज्ञापन में उपलब्ध रिक्तियां अस्थायी हैं और बिना किसी सूचना के बढ़ या घट सकती हैं। आईटीबीपी के पास इस विज्ञापन के प्रकाशन के बाद भर्ती प्रक्रिया के क्रम में बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित है। आईटीबीपी के पास प्रशासनिक कारणों से किसी भी स्तर पर भर्ती को रद्द करने या स्थगित करने का अधिकार भी सुरक्षित है।

कुल पदों में से 10% रिक्तियां भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं। यदि पात्र या योग्य उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रिक्ति खाली रह जाती है, तो उसे संबंधित श्रेणियों के गैर-ईएसएम उम्मीदवारों द्वारा भरा जाएगा। उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा की तारीख और स्थान का उल्लेख करते हुए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को दृढ़तापूर्वक सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना समय पर आवेदन करें। अतः इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in को अवश्य देख लें।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …