अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को ग्रामीण सड़कों को बेहतर रखने के लिए लगातार अनुरक्षण कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि ठेकेदार द्वारा बॉन्ड अवधि तक सड़कों की मरम्मत के कार्य अनिवार्य रूप से करवाए जाएं। कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए अपने लक्ष्यों को निर्धारित समय में पूरा करें।
इसके बाद डीएम ने पूर्ति विभाग की समीक्षा की। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में राशन कार्डों एवं यूनिटों में एकरूपता रहे। कहीं भी अपात्रों को खाद्य योजनाओं का लाभ न दिया जाए। जो पात्र लाभार्थी हैं उन्हें हर हाल में निर्धारित राशन की आपूर्ति की जाए। जनपद के पेट्रोल पंपों, अनाज गोदामों तथा गैस गोदामों में मानकों के अनुरूप पर्याप्त सामग्री रहे। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी सप्लाई निरीक्षक लगातार क्षेत्रों में राशन, गैस आदि की जांच करते रहें।
इस दौरान सीडीओ दिवेश शाशनी, एसई पीएमजीएसवाई विनोद कुमार, ईई ज्ञानेंद्र उपाध्याय, डीएसओ मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।