Breaking News

सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए एसएसपी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

 

अल्मोड़ा। सल्ट के मरचूला कूपी में हुई हृदयविदारक घटना के बाद अब पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सीओ समेत सभी थानाध्यक्षों को सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए है। एसएसपी ने कहा कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने एसओजी में नियुक्त कांस्टेबल बलवंत प्रसाद को पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ व 13 अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

शुक्रवार को पुलिस लाईन सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने सीओ, थानाध्यक्षों व यातायात निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहनों में किसी भी तरह की ओवरलोडिंग करने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रैश ड्राईविंग कर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने कहा कि इन कार्यों में किसी भी अधिकारी की लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसएसपी ने जिले के सभी प्रवेश मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए प्रभावी वेरिफिकेशन ड्राईव व नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

गोष्ठी में सीओ विमल प्रसाद, सीएफओ नरेन्द्र कुंवर, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा समेत सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की कराई परेड

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने पुलिस लाईन ग्राउंड में पुलिस बल में एकरुपता एवं अनुशासन लाने और पुलिस बल को शारीरिक व मानसिक रुप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये परेड का आयोजन किया। एसएसपी ने पुलिस बल के साथ खुद भी दौड़ लगाकर अच्छी फिटनेस के लिये प्रेरित किया। परेड के दौरान दौड़, तेज चाल से मंच से गुजरना, ड्रिल, शस्त्र अभ्यास, स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया। इस दौरान बलवा ड्रिल का अभ्यास व प्रक्रिया के बारे में जवानों को जानकारी दी गई।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …