Breaking News

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में लाखों रूपये की गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा। जिले में नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। भतरौंजखान पुलिस व एसओजी ने संयुक्त चेकिंग में 25.825 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत 6.45 लाख से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस व एसओजी टीम ने भूमिया देवी मंदिर जैनल के पास कार संख्या यूके 06-एए-7779 में सवार उधमसिंह नगर जिला निवासी पंकज सिंह व जीशान के कब्जे से 25.825 किलोग्राम गांजा बरामद किया। दोनों के खिलाफ थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज किया गया है। आरोपित गांजा को डोटियाल सल्ट से लेकर आ रहे थे, जिसे बेच कर मुनाफा कमाना चाहते थे।

पुलिस टीम में प्रभारी चौकी भिकियासैंण संजय जोशी, हेड कांस्टेबल शमीम अहमद, हरीश चन्द्र पाण्डे व एसओजी से कांस्टेबल परवेज अली व विरेन्द्र बिष्ट मौजूद रहे।

Check Also

एसएसजे विवि में अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, जानिए परिसर निदेशक व अन्य पर लगाएं आरोपों पर रजिस्ट्रार ने क्या कहा?

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ इन दिनों खूब …

preload imagepreload image
16:58