अल्मोड़ा। जिले में नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। भतरौंजखान पुलिस व एसओजी ने संयुक्त चेकिंग में 25.825 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत 6.45 लाख से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस व एसओजी टीम ने भूमिया देवी मंदिर जैनल के पास कार संख्या यूके 06-एए-7779 में सवार उधमसिंह नगर जिला निवासी पंकज सिंह व जीशान के कब्जे से 25.825 किलोग्राम गांजा बरामद किया। दोनों के खिलाफ थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज किया गया है। आरोपित गांजा को डोटियाल सल्ट से लेकर आ रहे थे, जिसे बेच कर मुनाफा कमाना चाहते थे।
पुलिस टीम में प्रभारी चौकी भिकियासैंण संजय जोशी, हेड कांस्टेबल शमीम अहमद, हरीश चन्द्र पाण्डे व एसओजी से कांस्टेबल परवेज अली व विरेन्द्र बिष्ट मौजूद रहे।