Breaking News

Almora:: शराब पीकर वाहन चलाने पर तीन चालक गिरफ्तार, पुलिस के एक्शन से खलबली

अल्मोड़ा। शराब पीकर वाहन चलाना तीन चालकों को भारी पड़ा। पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से तीन चालको को गिरफ्तार किया है। तीनों वाहनों को सीज किया गया है। पुलिस व परिवहन विभाग के बड़े पैमाने पर चल रहे चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

सल्ट के मरचूला कूपी में बस हादसे में 38 यात्रियों की मौत हो गई थी। इसके बाद देहरादून के ओएनजीसी चौक पर इनोवा हादसे में छह युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। सड़क हादसों में हो रहे इजाफा को देखते हुए परिवहन व पुलिस विभाग इन दिनों अलर्ट मोड पर है। इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे ने थाना सोमेश्वर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही ट्रेम्पो ट्रैवलर संख्या यूके02-पीए-0413 को रोककर एल्कोमीटर से चेक किया गया। चालक कैलाश सिंह, निवासी कपकोट बागेश्वर शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया गया। वाहन में 14 यात्री सवार थे। यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे चालक का मेडिकल कराकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वाहन को मौके पर सीज किया गया।

इसके अलावा थाना सोमेश्वर क्षेत्र में ही पुलिस ने तेज रफ्तार से आ रहे एक कार की चेकिंग की तो चालक अंकित जोशी, निवासी ग्राम ऐंचर वैजनाथ बागेश्वर नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चालक के डीएल निलंबन की संस्तुति की गई है। नगर के टैक्सी स्टैंड में यातायात पुलिस ने एक ट्रक की चेकिंग की। जिसका चालक मनोज सिंह, निवासी बोहाला बागेश्वर शराब पीकर वाहन चलाते पाया गया। पुलिस ने एमवी एक्ट में चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया कर दिया है।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …