Breaking News
Big news
Big news logo

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में रानीधारा रोड, जाखन देवी रोड, नगर क्षेत्र में अतिक्रमण, कूड़ा एकत्रण, पेयजल आदि के उचित प्रबंधन के लिए चर्चा की गई।

डीएम ने जाखनदेवी रोड की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए है। डीएम ने कहा कि एसडीएम सदर की अध्यक्षता में जांच कमेटी सड़क की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में डीएम ने एसडीएम सदर, पुलिस विभाग व नगर निगम को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने तथा अतिक्रमण रोकने के लिए समय समय पर बाजार क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिए। रानीधारा रोड के निर्माण को लेकर डीएम ने कार्यदाई संस्था को कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है।

बैठक में नगर आयुक्त दिवेश शाशनी, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी, सीओ विमल प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

high court

निकाय चुनाव आरक्षण मामला में सरकार को बड़ी राहत, कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इनकार

नैनीतालः उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन एकलपीठ ने बीते 10 जनवरी को न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की …