Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: कांग्रेसियों ने घेरी अल्मोड़ा कोतवाली, पुलिस पर लगाया BJP कार्यकर्ताओं को बचाने का आरोप, जानिए पूरा मामला

शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेसजनों ने जताया आक्रोश, कोतवाली परिसर में धरने पर बैठे

अल्मोड़ा: रामशिला वार्ड में मतदान के दौरान हुई झड़प पर कार्रवाई न होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने मामले में पुलिस पर पक्षपात करने और भाजपा कार्यकर्ताओं को बचाने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज के नेतृत्व में कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी व जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुशील साह भी मौजूद रहे। पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में कोई कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेसजनों ने आक्रोश जताया। जिसके बाद सभी लोग कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गए। पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी लोग कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। बाद में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश चंद्र देउपा के कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता माने।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस समर्थकों के साथ मारपीट की, लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पदाधिकारी की एक मामले में झूठी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। उन्होंने पुलिस पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस वोटिंग के दौरान रामशिला वार्ड में बाहरी व्यक्तियों के वोट डलवाने के मामले में कांग्रेस व भाजपा नेताओं में तीखी झड़प हो गई थी। मामले में कांग्रेस की ओर से भाजपा नेता के बेटे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपी थी।

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: दो चचेरे भाई गांजा तस्करी में अरेस्ट, पिकअप में सब्जी बताकर गांजा कर रहे थे पार

अल्मोड़ा। नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। …

preload imagepreload image
20:57